कैराना पुलिस व आबकारी ने छानी जंगलों की खाक

होली के मद्देनजर एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में गांव पावटी कलां व बीबीपुर हटिया के जंगल में चला संयुक्त अभियान, पांच लीटर कच्ची शराब समेत एक आरोपी गिरफ्तार

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) होली के त्योहार के मद्देनजर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के उत्पादन, बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाए जाने हेतु एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में गांव पावटी कलां व बीबीपुर हटिया के जंगल में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक आरोपी को पांच लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें:– मंदिर में आने वाले भक्तों को बना करंट का भय

शासन के कड़े रुख के चलते पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग होली के त्योहार पर किसी भी प्रकार का जोखिम लेने के मूड में नही है। इसी के तहत सोमवार को कैराना पुलिस व आबकारी विभाग की टीम एसडीएम शिवप्रकाश यादव व सीओ अमरदीप मौर्य के नेतृत्व में गांव पावटी कलां के जंगल में पहुंची। जहां पर टीम ने अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने बीबीपुर हटिया व डेरा संगतपुरा के जंगलों में भी अवैध शराब की भट्टियों की खोजबीन की। इस दौरान ड्रोन उड़ाकर जंगल की गतिविधियों को गहनता से परखा गया।

अभियान के दौरान पुलिस ने पांच लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम चरण सिंह निवासी ग्राम बीबीपुर हटिया डेरा संगतपुर बताया। आरोपी के विरुद्ध सम्बंधित धारा में अभियोग पंजीकृत करके उसका चालान कर दिया गया। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह, आबकारी निरीक्षक शैलेन्द्र गौतम, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।