कुलदीप बिश्नोई को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

Hisar News
लांधड़ी टोल हटाने के लिए नितिन गडकरी को लिखा पत्र

हिसार (संदीप सिंहमार)। हरियाणा के आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नाई को व्हाट्सएप पर 3 संदेश भेजकर जान से मारने की धमकी दी। जिस नंबर से धमकी भरे संदेश मिले, उस नंबर पर कॉल किया तो फोन उठाने वाले ने खुद का नाम कंवराराम कड़वा बताया। पुलिस ने आज कंवराराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले पर कुलदीप बिश्नाई ने हरियाणा, राजस्थान पुलिस का अभार जताया।

क्या है मामला

हरियाणा के आदमपुर से कांग्रेसी विधायक कुलदीप बिश्नोई को मंगलवार को 14 मिनट में व्हाट्सएप पर 3 संदेश भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई। मंगलवार दोपहर बाद करीब 3:10 बजे, 3:11 बजे और 3:24 बजे संदेश भेज गए। संदेश में लिखा कि कुलदीप बिश्नोई सुधर जाओ, समाज से माफी मांग लो, समाज को नोचना बंद करो। जिस नंबर से धमकी भरे संदेश मिले, उस नंबर पर कॉल किया तो फोन उठाने वाले ने खुद का नाम कंवराराम कड़वा बताया। उसने कहा कि उसने कोई संदेश नहीं भेजे, न ही कोई धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायत के अनुसार 3 बजकर 10 मिनट पर भेजे गए संदेश में आरोपी ने लिखा कि अरे कुलदीप तेरी वजह से पूरे समाज बदनाम हो रही है। समय रहते सुधर जा वरना मूसेवाले के साथ हुआ वही तेरे साथ होगा। 3 बजकर 11 मिनट भेज गए संदेश में लिखा गया कि तो बिश्नोई समाज में जन्म लेकर इस तरह से इस पीरजादे गैंग का मुख्य सरगना बना हुआ है। तुझे क्या लगता है। तू बस जाएगा, समाज के साथ अन्याय करके कुत्ते की मौत मारेंगे, ध्यान रखना। इसके बाद 3 बजकर 24 मिनट पर भेजे गए संदेश में लिखा गया कि अरे कुलदीप, कब तक समाज को नोचता रहेगा, समाज से माफी मांग और समाज को नोचना बंद कर।

दो करोड़ रुपये की रंगदारी

इससे पहले 15 फरवरी को भी आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई को व्हाट्सएप संदेश भेजकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। पैसे न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। उस दिन मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे उनके व्हाटसएप नंबर पर एक विदेशी नंबर से संदेश भेजकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में आदमपुर पुलिस ने आरोपी राजस्थान निवासी अशोक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।