Maharashtra : मंत्रिमंडल विस्तार से कांग्रेस का एक गुट नाराज

Government of Maharashtra

सोनिया, राहुल से मिले महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेस कोटे से बने मंत्री

(Government of Maharashtra)

नई दिल्ली (एजेंसी)। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली (Government of Maharashtra) सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार के एक दिन बाद कांग्रेस कोटे से मंत्री बनाए गये नेताओं ने मंगलवार को यहां पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का एक गुट मंत्रिमंडल के स्वरूप से नाराज हो गया है। प्रणीति सुशील शिंदे, नसीम खान, अमीन पटेल, संग्राम थोपटे जैसे नेताओं ने राज्य कमेटी के सामने नाराजगी जताई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण के साथ इन नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष के आवास 10 जनपथ तथा श्री राहुल गांधी के आवास 12 तुगलक लेन में उनसे अलग अलग मुलाकात की।

राज्य मंत्रिमंडल में 36 मंत्री शामिल किए गये हैं जिनमें कांग्रेस कोटे से 12 मंत्री बनाए गये हैं

इस दौरान पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी महासचिव मल्लिकार्जुन खडगे तथा प्रदेश प्रभारी सचिव आशीष दुआ भी मौजूद थे। श्रीमती गांधी तथा राहुल गांधी से मिलने वाले कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल में वे नेता शामिल थे जिन्हें उद्धव ठाकरे सरकार में सोमवार को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गयी। राज्य मंत्रिमंडल में 36 मंत्री शामिल किए गये हैं जिनमें कांग्रेस कोटे से 12 मंत्री बनाए गये हैं। चह्वाण के अलावा बाला साहेब थोराट, डॉ नितिन राऊत, अमित देशमुख, वर्षा गायकवाड़, यशोमति ठाकुर शामिल थे।

  •  इन नेताओं ने प्रदेश की गठबंधन सरकार के अब तक के कामकाज के बारे में चर्चा की।
  • तथा कांग्रेस के एजेंडे को लागू करने के बारे में भी पार्टी नेतृत्व चर्चा की।
  • कुछ नेताओं ने मंत्रालय के आवंटन को लेकर भी बातचीत की।
  • शिव सेना तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन सरकार बनाने के बाद ।
  • कांग्रेस नेताओं की पार्टी नेतृत्व के साथ यह पहली मुलाकात है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।