पुलिस को देखकर कार मोड़कर भागा, पीछा कर दबोचा | Kapurthala News
- 90 हजार ड्रग मनी बरामद, 12वीं पास है आरोपी
कपूरथला (सच कहूँ न्यूज)। Kapurthala News: कपूरथला पुलिस ने नशा तस्करी मामले में टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 1 किलो हेरोइन और 90 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। आरोपी पुलिस को देखकर कार मोड़कर भाने लगा था, जिसे पुलिस ने पीछा करके दबोच लिया। Kapurthala News
एसएसपी गौरव तूरा के मुताबिक, आरोपी की पहचान अमनोलप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो जालंधर के जमशेर इलाके का रहने वाला है। पुलिस टीम जब ढिलवां के पास गश्त कर रही थी, तब आरोपी इनोवा कार में आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर उसने गाड़ी को कच्चे रास्ते की तरफ मोड़ लिया, जिससे पुलिस को शक हुआ और पीछा करके उसे पकड़ लिया गया। जांच में पता चला कि 12वीं पास है और टैक्सी ड्राइवर की आड़ में नशे का कारोबार करता था और अमृतसर से नशे की खेप लेकर आ रहा था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी जालंधर में एक मामला दर्ज है। पुलिस ने थाना ढिलवां में मामला दर्ज करके अदालत से पुलिस रिमांड हासिल कर ली है। Kapurthala News
यह भी पढ़ें:– जन-धन योजना के नाम पर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराने के दो आरोपी काबू