3 मई तक आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी

Online-Education

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना महामारी को देखते हुए देश के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान पूर्णबन्दी के दूसरे चरण में तीन मई तक बन्द रहेंगे लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। (Online education ) गृह मंत्रालय द्वारा आज यहां नए सिरे से जारे दिशा निर्देश में यह जानकारी दी गई है। लॉक डाउन के दूसरे चरण में स्कूल ,कालेज, विश्वविद्यालय एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान तथा कोचिंग संस्थान भी 3 मई तक पूरी तरह बन्द रहेंगे।

मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ़ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा है कि शैक्षणिक संस्थाओं के बन्द रहने के बावजूद ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी और इस तरह एकेडमिक सत्र को समय पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्र शिक्षा के लिए डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करेंगे और इसके लिए दूरदर्शन एवं डीटीएच चैनल के जरिए पठन पाठन होगा। गौरतलब है कि यूजीसी ने शिक्षकों और छात्रों को ऑनलाइन क्लास लेने का निर्देश किया है और इसके लिए स्वयंम प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया किया जाएगा। छात्रों की डिजिटल पढ़ाई तक पहुंच बढ़ गई है और काफी संख्या में हिट्स मिल रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।