रतिया में साध-संगत का उमड़ा जनसैलाब

रतिया (तरसेम सैनी)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में ऑनलाइन गुरूकुल के माध्यम से रतिया के नामचर्चा घर में फरमाए गए पावन भंडारे रूपी रूहानी सत्संग में भारी तादाद में साध-संगत पहुंची। युवाओं ने पूज्य गुरू जी से गुरूमंत्र लेकर सामाजिक बुराईयां, नशा आदि छोड़कर बुराईयों से तौबा की। ऑनलाइन गुरूकल के माध्यम से पूज्य गुरू जी ने जिला फतेहाबाद के रतिया,जाखल, टोहाना, हडोली, कुकड़ावाली, रतनगढ़,भट्टू महमदपुर रोही, आदि विभिन्न-विभिन्न ब्लॉको से आई साध संगत को अपने पावन दर्शनों से निहाल किया। इसी दौरान जब रतिया की बारी आई तो पंडाल में मौजूद साध-संगत ने जोर से धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा नारा लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

यह भी पढ़ें:– एक दिन जरूर आएगा राम राज्य, जिसमें नहीं होगा कोई नशा: पूज्य गुरु जी

बुधवार को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा (यूपी) से साध-संगत के सवालों के जवाब दिए। इससे पहले बड़ी संख्या में लोगों की बुराइयां व नशा छुड़वा रामनाम से जोड़ा। पूज्य गुरु जी रतिया की साध-संगत से रूबरू हुए। कार्यक्रम के दौरान रतिया की साध-संगत ने कहा कि पापा जी आप हमेशा के लिए हमारे बीच आ जाइये। हजारों की संख्या में पहुंचे हुए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पूज्य गुरु जी ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए हम सबको मिलकर कड़े कदम उठाने की जरूरत है और जो पंच सरपंच व जिला परिषद ब्लॉक समिति सदस्य चुने जाते हैं वह गांव में ठीकरी पहरा लगाएं और नशे रूपी दानव को जड़ से खत्म करने का कार्य करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।