ओंटारियो फ्रेंड्स क्लब कनाडा ने किया ‘फलक’ का विमोचन

Ontario Friends Club sachkahoon

श्री गुरु ग्रन्थ साहिब यूनिवर्सिटी में हुआ कार्यक्रम

फतेहगढ़ साहिब (सच कहूँ न्यूज)। अंतरराष्ट्रीय संस्था ओंटारियो फ्रेंड्स क्लब(Ontario Friends Club) कनाडा द्वारा शनिवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी के तकनीकी ब्लॉक स्थित सेमीनार हॉल में अंतरराष्ट्रीय स्तर का पंजाबी साहित्यक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से लेखकों, साहित्यकारों, गायकों, कवियों, शोधकर्ताओं एवं पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि सुरजीत सिंह कंग पूर्व मंत्री व एसजीपीसी कार्यकारी सदस्य, प्रधान शिरोमणि अकाली दल राजस्थान, विशेष अतिथि डॉक्टर प्रितपाल सिंह वाइस चांसलर, श्री गुरु ग्रंथ साहिब यूनिवर्सिटी, विशिष्ट अतिथि एसएस तेवतिया वाइस चांसलर नीलम यूनिवर्सिटी कैथल, डॉ. सर्वजीत कौर सोहल, अध्यक्षा पंजाब साहित्यक अकादमी चण्डीगढ़, डॉ. हरी सिंह जाचक, अध्यक्ष दीप वेल्फेयर सोसाइटी, डॉ. अजैब सिंह चट्ठा ओ.एफ.सी रहे।

इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक रविन्द्र सिंह कंग प्रेसिडेंट ओंटारियो फ्रेंड्स क्लब(Ontario Friends Club)कनाडा के द्वारा प्रकाशित ‘फलक’ मिनी कहानी संग्रह 2022 का विमोचन किया गया, जिसमें पंजाबी अंतरराष्ट्रीय लेखकों की कहानियां सम्मिलित की गई हैं, जिसमें अमेरिका, कनाडा, ग्रीस, पाकिस्तान, भारत, इटली, फ्रांस, दुबई आदि अनेक देशों में रह रहे पंजाबी के लेखकों की लिस्ट में से 700-800 कहानियों में से उम्दा 61 कहानियों को स्थान मिला है।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रो. नायब सिंह मण्डेर, डॉ. कंवलजीत कौर कोचर, गीतकार एवं पंजाब से ओएफसी के अध्यक्ष दीप रत्ती उपस्थित रहे। मंच का संचालन डॉ. अमनप्रीत कौर कंग ने किया।

फलक कहानी संग्रह में फतेहाबाद से एडवोकेट अमनदीप सिंह की कहानी ‘समर्पण’ ने भी मिनी कहानी के तौर पर स्थान बनाया है, जिसके लिए उन्हें मंच पर सम्मानित भी किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।