फरीदाबाद के सत्या अस्पताल में ओपन फामेर्सी काउंटर बंंद: विज

Anil-vij sachkahoon

चण्डीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा है कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने आईपी कॉलोनी, फरीदाबाद स्थित सत्या अस्पताल के अंदर बिना लाइसेंस के खुले में चल रही फामेर्सी के काउंटर पर छापा मारकर ओपन फामेर्सी के काउंटर को बंद करवा दिया गया है। विज ने बुधवार को बताया कि जांच पूरी करने के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फरीदाबाद के वरिष्ठ औषधि नियंत्रण अधिकारी कर्ण सिंह गोदारा और फरीदाबाद-1 के औषधि नियंत्रण अधिकारी संदीप गहलेन की टीम ने कल आईपी कॉलोनी फरीदाबाद स्थित सत्या अस्पताल के अंदर बिना लाइसेंस के परिसर में ओपन काउंटर पर छापा मारा, जहां दिनेश शाह रखरखाव करते पाए गए। इस अस्पताल के मालिक डॉ. सी एम गोस्वामी के प्रेसक्रिप्शन पर काउंटर पर एलोपैथिक दवाओं की बिक्री पाई गई। विज ने कहा कि राज्य में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा और इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि लोगों को अच्छी एवं बेहतर दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।