ऑप्रेशन क्लीन: नशा तस्करी के गढ़ का ‘तोड़’ बनी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सरसा यूनिट

Narcotics Control Bureau sachkahoon

गृहमंत्री अनिल विज ने सरसा यूनिट प्रभारी एसआइ राकेश कुमार, एएसआइ तरसेम व एचसी चानन सिंह को किया सम्मानित

  • शिकंजा: नशा तस्करी के 45 मामले दर्ज, 69 लोगों को दबोचा

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। मादक पदार्थ तस्करी पर जिला नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्यप्रणाली से खुश होकर प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने करनाल के मधुबन में आयोजित कार्यक्रम दौरान सरसा के तीन पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया है। दरअसल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जिला पुलिस के आपरेशन क्लीन अभियान को आधार बनाकर तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उनके गढ़ को तोड़ने में काफी हद तक कामयाब हुई है। सरसा यूनिट द्वारा 45 मामले दर्ज किए गए हैं और तस्करी से जुडे 69 लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया।

प्रदेश में युवा पीढ़ी की जड़ों को खोखला कर रहे नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए एडीजीपी श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। टीम मादक पदार्थ तस्करी के कारोबार को नेस्तनाबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, जिसमें उसे कामयाबी भी मिल रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से तस्करों में खलबली मची हुई है, यही कारण है कि जिलाभर में अब तस्करी के मामलों में काफी गिरावट भी दर्ज हुई है।

12 हजार 864 नशीली गोलियां जब्त

सरसा यूनिट द्वारा 45 मामले दर्ज किए गए है और तस्करी से जुडे 69 लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया। ब्यूरो की टीम ने 2 किलो 354 ग्राम 15 मिलीग्राम हेरोइन की बरामदगी की गई, जबकि 13 किलो 262 ग्राम अफीम जब्त की गई। टीम ने 795 अफीम के पौधे बरामद किए और 219 किलो 200 ग्राम डोडापोस्त, 12864 नशीली गोलियां जब्त की। यूनिट की ओर से 13 किलो गांजा भी बरामद किया गया।

सरसा से 3 पुलिस अधिकारी हुए सम्मानित

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सरसा यूनिट की उल्लेखनीय उपलब्धि को गृह मंत्री अनिल विज ने भी सराहा। प्रदेशभर में करीब 17 यूनिट नशा तस्करों पर नकेल कसने में जुटी हुई हैं, इनमें सरसा का प्रदर्शन टॉप श्रेणी में शामिल है। यही कारण है कि सरसा यूनिट के प्रभारी उपनिरीक्षक राकेश कुमार, सहायक उपनिरीक्षक तरसेम व चानन सिंह को प्रशंस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया और उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। वहीं सेल के डीएसपी (हिसार)प्रदीप यादव को भी सम्मानित किया गया है।

तरसेम सिंह की मुखबरी ने तोड़ी तस्करों की कमर

जिला नारकोटिक्स कंट्रोल टीम के सदस्य सहायक उपनिरीक्षक तरसेम सिंह की चतुराई भरी कार्यशैली ने नशा तस्करों की कमर तोड़ कर रख दी है। उनकी स्टीक जानकारी पर अब तक 180 किलोग्राम चूरापोस्त, 405 ग्राम स्मैक, 5 किलो अफीम के अलावा कई अन्य मुकदमों में उनकी कार्यकुशलता ने नारकोटिक्स कंट्रोल टीम की पकड़ को मजबूत बनाया, जिसके चलते टीम नशा तस्करों पर नकेल कसने में कामयाब हुई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।