राज्य सभा के 12 सदस्यों के निलम्बन पर विपक्ष एकजुट, राहुल गांधी ने बुलाई बैठक

विपक्ष ने की राज्यसभा सदस्यों के निलम्बन की निंदा

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, शिव सेना सहित 14 विपक्षी दलों ने राज्य सभा के 12 सदस्यों के निलम्बन पर विपक्ष एक जुट हो गया है। इसी मुद्दे को लेकर आज राहुल गांधी ने विपक्ष की बैठक बुलाई है जिसमें 16 पार्टियों के नेता पहुंचे है। उधर राज्य सभा में विपक्षी दलों के नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि 12 सदस्यों का पूरे सत्र के लिए निलम्बन पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन है और सरकार की तरफ से की गई यह कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है।

बयान में कहा गया है कि सदन में विपक्षी दलों के नेताओं की आज बैठक होगी जिसमें सरकार की इस कार्रवाई के मद्देनजर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कदम राज्य सभा की नियमावली का उल्लंघन है और विपक्ष इस बारे में अपनी रणनीति पर विचार करेगा।

जानें, कौन-कौन सी पार्टी के हुए निलंबन

सरकार के इस कदम के खिलाफ जारी संयुक्त बयान में तृणमूल कांग्रेस शामिल नहीं है। जिन दलों ने यह बयान जारी किया है उनमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, द्रमुक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना, तेलंगाना राष्ट्र समिति, राष्ट्रीय जनता दल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जनता दल-एस, आईयूएमएल, एलजेडी, आम आदमी पार्टी, एमडीएमके शामिल है।

आज ये बिल होंगे पेश

लोकसभा में आज हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जज संशोधन विधेयक 2012 पेश होगा। इसके अलावा सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी भी सदन के पटल पर रखा जाएगा। उधर राज्यसभा में बांध सुरक्षा बिल पेश किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।