फसलों को हुए नुकसान के आकलन के दिए आदेश: अभिमन्यु

Abhimanyu

अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश | Abhimanyu

चंडीगढ़ (एजेंसी)।

हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री कैप्टन अभिमन्यु Abhimanyu ने अधिकारियों को प्रदेश में सोमवार को हुई तेज बरसात से फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर अगले चार दिनों में रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं ताकि किसानों को इसकी भरपाई के रूप में आर्थिक राहत दी जा सके। कैन्टन अभमन्यु ने कहा कि प्रदेश में गत दिनों हुई तेज बरसात से फसलों को नुकसान की विशेष गिरदावरी पहले से ही चल रही है ऐसे में सोमवार को हुई बरसात से फसलों के नुकसान को भी इसी गिरदावरी में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार हालात पर पूरी नजर रखे हुये है और सभी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गये हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो