तीन जिलों में नकली शराब से हुई इक्कीस संदिग्ध मौतों के मामले में न्यायिक जांच के आदेश

Order for judicial inquiry in twenty-one suspected deaths due to spurious liquor in three districts
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के अमृतसर, बटाला और तरनतारन जिलों में कथित तौर पर नकली शराब पीने से हुई इक्कीस लोगों की मौत के मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिये गये हैं। यह जांच जालंधर डिवीजऩ के कमिश्नर करेंगे । सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जांच में इस घटना से जुड़े तथ्यों और हालात की जाँच की जायेगी तथा साथ ही इस घटना से सम्बन्धित अन्य मुद्दों और स्थितियों को भी देखा जायेगा। यह जांच डिवीजनल कमिशनर की तरफ से संयुक्त आबकारी तथा कर आयुक्त और सम्बन्धित जिलों के पुलिस अधीक्षक (जांंच ) के साथ मिल कर की जायेगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मामले की जांच तेजी से पूरा करने के लिए डिवीजनल कमिशनर को सिविल या पुलिस अफसर या किसी भी विशेषज्ञ की सेवाएं लेने के अधिकार दिए हैं। दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस मामले में अब तक एक महिला की गिरफ़्तारी हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।