हिमपात के कारण किन्नौर में स्कूल बंद करने के आदेश

Snow

किन्नौर जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में कल रात से बर्फबारी जारी

शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र लाहुल स्पीति तथा किन्नौर जिले में पिछले चौबीस घंटों में हिमपात तथा निचले स्थानों पर जोरदार बारिश होने से आम जनजीवन पर असर पड़ा । हिमपात के जारी रहने से आज सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। किन्नौर जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में कल रात से बर्फबारी जारी रही जिससे तापमान शून्य के नीचे चला गया है । हिमपात तथा बारिश से पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। मौसम विभाग हिमपात जिले में हिमपात की चेतावनी दी है । रिकांगपिओं मे करीब एक फुट तक हिमपात हो चुका है। जबकि रोहतांग दर्रा पर दो से तीन फुट बर्फ गिर चुकी है। बर्फबारी का दौर अभी जारी है।

 लाहौल स्पिति में बर्फबारी के चलते प्रशासन ने पर्यटकों के आने रोक लगा दी है (Snow)

  • रोहतांग पहले ही बंद कर दिया गया है।
  • प्रदेश में मौसम खराब बना हुआ है।
  • निचले क्षेत्रों में बारिश तो चोटियों में हिमपात हो रहा है।
  • शिमला जिले के मुख्य पर्यटक स्थल नारंकड़ा और खड़ापत्थर में हिमपात हुआ है।

-राजधानी शिमला और इसके आसपास के क्षेत्रों में रात से रूक रूक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग का पूवार्नुमान है कि राज्य में आज कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकता है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।