पिहोवा सरकारी अस्पताल परिसर में स्थापित होगा ऑक्सीजन संयंत्र: संदीप

Oxygen plant to be set up in Pihowa government hospital premises Sandeep

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा है कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए जल्द पिहोवा के सरकारी अस्पताल के अरुणाय मार्ग पर निमार्णाधीन भवन परिसर में 45 सिलेंडर की क्षमता का ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किया जाएगा जिस पर लगभग 40 लाख रुपये की लागत आएगी।

सिंह ने कहा कि उनके विवेकाधीन कोष से यह संयंत्र स्थापित किया जाएगा जिससे 100 बिस्तरों के इस अस्पताल में मरीजों को नियमित रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी। उन्होंने निमार्णाधीन अस्पताल भवन का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को तीन हफ्ते में अस्पताल के दो तल पूर्णतया तैयार करने के निर्देश दिये ताकि यहां मरीजों का इलाज शुरू किया जा सके।

तीन दिन पहले केंद्र सरकार ने बढ़ाकर 232 टन किया था

उन्होंने लोक निर्माण विभाग(भवन एवं सड़कें) के अधिकारियों अस्पताल के सम्पर्क मार्ग आदि दुरुस्त करने के निर्देश दिए। खेल राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन का कोटा के 162 टन था। जिसे तीन दिन पहले केंद्र सरकार ने बढ़ाकर 232 टन किया था तथा अब और बढ़ाकर 257 टन कर दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समूचे राज्य में लगातार कोरोना मामलों पर नजर रखे हुए हैं और केंद्र सरकार से हरसम्भव सहायता प्रदेश को मुहैया कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। जल्द बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां, करनाल, पंचकूला, हिसार, सिरसा और फरीदाबाद में ऑक्सीजन के संयंत्र शुरू किए जाएंगे। सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहोवा और कोविड पीड़ितों के लिए निर्धारित किए गए सरस्वती मिशन अस्पताल का दौरा कर वहां स्वास्थय सुविधाओं का जायजा लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।