प. बंगाल: चार आईपीएस अधिकारी बदले

Teacher Transfer
पंजाब पोर्टल पर लॉग-इन करने के बाद ट्रांसफर में स्टेशन च्वाइस का लिंक दिखाई देगा

कोलकाता (एजेंसी)। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार अधिकारियों के ताबदले कर दिए। चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार छठे चरण में होने वाले चुनाव को देखते हुए पूर्व वर्द्धमान जिले के पुलिस अधीक्षक भाष्कर मुखर्जी को हटा दिया गया है तथा उनके स्थान पर अजीत कुमार सिंह को तैनात किया गया है। आदेश के मुताबिक वीरभूम जिले के पुलिस अधीक्षक मीराज खलिद को हटा दिया गया है और उनके स्थान पर नागेंद्र नाथ त्रिपाठी को नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वर्ष 2011 बैच के अधिकारी तथा राज्य के काउंटर इंटेलीजेंस फोर्स में तैनात सिंह को हावड़ा जिले में भी तैनात किया था।

आयोग के विश्वसनीय अधिकारी हावड़ा में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के बाद अपने पुराने पद पर लौट गये थे। इसके अलावा आयोग ने अपने एक अन्य विश्वासपात्र अधिकारी त्रिपाठी को सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए हाई वोल्टेज क्षेत्र नंदीग्राम में भी तैनात किया था। राज्य की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के वहां से चुनाव लड़ने के कारण वह क्षेत्र अपने आप में चर्चा का विषय है। इस बीच आसनसोल-दुगार्पुर पुलिस आयुक्त सुकेश जैन को भी हटा दिया गया है। जैन के स्थान पर मिथलेश जैन की नियुक्ति की गयी है। इन अधिकारियों के अलावा वीरभूम के अनुमंडल पुलिस अधिकारी अभिषेक राय को हटाकर उनके स्थान पर नागराज देवराकोंडा की नियुक्ति की गयी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।