जेल में मां को गंवा और बेटी पाकर पाकिस्तान लौटी बहनें

Pakistan, National, Hina, Released, Jail, Punjab

अमृतसर: केंद्रीय जेल में 10 साल की सजा पूरी करके पाकिस्तानी बहनें फातिमा और मुमताज व जेल में जन्मी बच्ची हिना के साथ दो नवंबर को सुबह 10 बजे रिहा हो गई। वतन वापसी पर तीनों बहुत खुश थीं।

हिना ने कहा कि वह अपने पिता से मिलने की खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकती। हालांकि, उनको एक बात जरूर खलेगी कि जिस मां रसीद के साथ वह यहां आई थीं उसे उन्होंने अपने जेल की सजा के दौरान ही खो दिया और उसके बदले बेटी मिली। इनको रिहा करवाने वालों ने उन्हें तोहफे देकर विदा किया।

एडवोकेट नवतेज सिंह ने इनकी रिहाई के मौके पर बार्डर पर मौजूद थी और इस परिवार के लिए उन्होंने फल-फ्रूट के अलावा दोनों बहनों को 2-2 सूट खरीदे कर दिए हैं। जेल में पैदा हुई हिना के लिए उन्होंने 70 हजार रुपए कीमत की सोने की चेन दी है और इस चेन की लॉकेट पर भारत-पाकिस्तान को झंडा दोस्ताना वाले अंदाज में उकेरा गया है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।