पाकिस्तानी ड्रोन ने अमृतसर में गिराई 5 किलो हेरोइन

Woman arrested with 110 grams of heroin in Fatehabad
  • पुलिस ने 4 संदिग्ध हिरासत में लिए

अमृतसर(सच कहूँ न्यूज)। पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र की तीन किलोमीटर अंदर घुसकर नेष्टा गांव के डीएवी पब्लिक स्कूल के मैदान में देर रात हेरोइन की खेप गिराई। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापामारी करते मैदान से पांच किलो हेरोइन बरामद की। फिलहाल अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थाना घरिंडा के इंस्पेक्टर कर्मपाल सिंह ने बताया कि मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। उधर, सीआइए स्टाफ ने सीमा के पास रहने वाले तस्करों की पुरानी लिस्ट खंगालनी शुरू कर दी है।

खुफिया शाखा को जानाकरी मिली थी कि कुछ भारतीय तस्कर पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में हैं। वह ड्रोन के मार्फत मंगलवार की रात नेष्टा गांव में हेरोइन की खेप गिराने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने हवा मार्ग पर नजर रखनी शुरू कर दी। रात लगभग डेढ़ बजे पाकिस्तान की तरफ से उड़ते आ रहे ड्रोन ने नेष्टा गांव स्थित डीएवी स्कूल के मैदान में खेप गिरा दी और उसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ चला गया। पता चला है कि पुलिस ने ड्रोन को गिराने के लिए उसपर फायरिंग भी की। लेकिन वह किसी तरह पाकिस्तान हद में चला गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।