फिलिस्तीन इजरायल में तनाव, हमास ने दागे रॉकेट, तो इजरायल ने की बमबारी

Palestine, Tensions, Israel, Hamas, Blasts, Israel Bombing

इजरायली सैनिकों ने आतंकवादियों को निशाना बनाकर हवाई हमला किया

गाजा/यरुशलम (एजेंसी)।  एक दशक से जारी संघर्ष पर विराम लगाने को लेकर बातचीत के रास्ते पर आगे बढ़ने के बावजूद गाजा के आतंकवादियों ने बुधवार को इजरायल में रॉकेट दागे और इसके जवाब में इजरायली सैनिकों ने हवाई हमले किये। इजरायल की सेना ने बुधवार को बताया कि आतंकवादियों द्वारा इजरायल के वाहनों पर गोलीबारी करने के कारण हिंसा शुरू हुई और इजरायली सैनिकों ने इसका माकूल जवाब दिया। बाद में फिलिस्तीन ने सीमा पार से लगभग 70 रॉकेट दागे और इजरायली सैनिकों ने आतंकवादियों को निशाना बनाकर हवाई हमला किया।

संयुक्त राष्ट्र के पश्चिम एशिया के प्रतिनिधि निकोलाय म्लादेनोव ने कहा, “मैं गाजा और इजरायल के बीच हाल के दिनों में हिंसा हुई वृद्धि और विशेष तौर पर आज दक्षिण इजरायल में दागे गए कई रॉकेट की घटना से काफी चिंतित हूं।”उधर, गाजा में फिलिस्तीन के इस्लामिक समूह हमास के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि अमेरिका तथा मिस्र की मध्यस्थता में तनाव को कम करने को लेकर वार्ता ‘उन्नत चरण’ में है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें