पंचकूला: एक दसवीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश

चंडीगढ़। पंचकूला के सेक्टर 26 के मोगिनद के रहने वाले साहिल ने 5000, पांच हजार स्कूल की फीस पेंडिंग होने की वजह से और स्कूल द्वारा स्कूल का रिपोर्ट कार्ड न देने की वजह से तंग आकर की आत्महत्या की कोशिश। साहिल के चाचा ने बताया कि साहिल कल अपने भाई के साथ सेक्टर 26 के मोगीनन्द के स्कूल डीएवी पब्लिक स्कूल से अपना रिजल्ट का रिपोर्टर कार्ड लेने गया था। तो उसकी क्लास की टीचर ने साहिल को रिपोर्ट कार्ड देने से मना कर दिया और कहा जो आपके पेंडिंग फीस है। वो भरो तभी आपकी रिपोर्ट कार्ड मिलेगी वरना नही मिलेगी। तभी साहिल ने घर आकर जहरीली चीज पी ली। और साहिल की माँ ने देखा कि साहिल नीचे फर्श पर परा है। तभी साहिल को सेक्टर 6 हॉस्पिटल लाया गया। जहाँ साहिल की हालत ठीक बताई जा रही है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।