फिजी-पलाऊ ने मोदी को किया अपने देश के सर्वोच्च अवॉर्ड से सम्मानित

Papua New Guinea and Narendra Modi
पापुआ न्यू गिनी पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूते हुए।

पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने मोदी के पैर छूकर किया स्वागत

पोर्ट मोरेस्बी (सच कहूँ न्यूज)। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पापुआ न्यू गिनी में हुए फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आईलैंड को-आॅपरेशन (FIPIC) की बैठक में शामिल हुए। बैठक में रिपब्लिक आॅफ पलाऊ और फिजी ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश का सर्वोच्च अवॉर्ड प्रदान किया। पलाऊ ने पीएम को इबाकल अवॉर्ड तो फिजी ने ‘कम्पेनियन आॅफ द आॅर्डर आॅफ द फिजी’ का सम्मान दिया है। (FIPIC) की बैठक में पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारेप ने कहा, ‘भारत ग्लोबल साउथ यानी विकासशील और गरीब देशों का लीडर है। हम सभी विकसित देशों के पावर प्ले के शिकार हैं’। वहीं, कल जेम्स मारेप ने पीएम मोदी का स्वागत उनके पैर छूकर किया था।

यह भी पढ़ें:– जिस विषय का अध्यापक नहीं, वही किया टॉप

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, ‘कोरोना का सबसे ज्यादा असर ग्लोबल साउथ यानी दुनिया के विकासशील और गरीब देशों पर पड़ा है’। क्लाइमेट चेंज, प्राकृतिक आपदाएं, भुखमरी और गरीबी कई चुनौतियां पहले से ही थीं अब नई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि ‘इस दौरान जिन पर भरोसा किया वो मुसीबत के समय हमारे साथ नहीं खड़े थे, जबकि भारत मुश्किल वक्त में प्रशांत द्वीप के देशों के साथ खड़ा रहा।’ पीएम ने कहा, ‘कोरोना वैक्सीन के जरिए भारत ने सभी साथी दोस्तों की मदद की। भारत के लिए पैसिफिक के द्वीप कोई छोटे आईलैंड देश नहीं बल्कि बड़े समुद्री देश हैं।’

प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारेप के साथ सोमवार को बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी ने पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारेप के साथ सोमवार को बैठक की। पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे के साथ द्विपक्षीय बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच हेल्थ, स्किल डेवलेपमेंट, निवेश और आईटी सेक्टर में सहयोग बढ़ाया जाएगा।