राजस्थान: अभिभावकों को अपनी मांग रखने के लिए स्कूल के गेट पर करना पड़ा प्रदर्शन

Kairana News
सांकेतिक फोटो

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आॅनलाइन क्लास का समय कम करने एवं फीस में छूट की मांग नहीं सुनने पर आज अभिभावकों को एक स्कूल के आगे प्रदर्शन करना पड़ा। संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू के अनुसार एमजीडी स्कूल के अभिभावक बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर आॅनलाइन क्लास के चलते मानसिक तनाव झेलने पर मजबूर हो रहे विद्यार्थियों के क्लास का समय कम करने एवं वर्तमान सत्र भी पूरी तरह से आॅनलाइन शिक्षा पर आत्मनिर्भर है जिसकी फीस में 40 प्रतिशत छूट देने की मांग को लेकर स्कूल के मुख्य द्वार पर जुटे, किन्तु स्कूल प्रशासक ने अभिभावकों को सुनने के बजाय मुख्य द्वार पर ताले लगवा दिए।

क्या है मामला:

अभिभावकों ने स्कूल के प्रिंसिपल से मिलने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया। इसके बाद स्कूल के इस व्यवहार से अभिभावक आक्रोशित हो गए और नारे-बाजी कर स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों का मांग पत्र लिया। उधर संयुक्त अभिभावक संघ ने मांग की है कि आरटीआई पुनर्भरण के तहत ब्यौरा भेजने वाले निजी स्कूलों की सूचना सार्वजनिक की जानी चाहिए, जो स्कूल फजीर्वाड़ा करता हुआ पकड़ा जाए उन्हें जनता के सामने लाया जाए। फजीर्वाड़ा करने वाले स्कूलों के पदाधिकारियों पर नामजद एफआइआर दर्ज की जानी चाहिए तथा सरकार प्रशासक नियुक्त कर स्कूलों का अधिकार अपने पास लेना चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।