नागरिकता क़ानून पर टिप्पणी: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से हरियाणा सरकार ने झाड़ा पल्ला

Parineeti Chopra, Brand, Ambassador

प्रोजेक्ट डायरेक्टर योगेंद्र मलिक ने कहा कि परिणीति हमारी ब्रांड अंबेसडर नहीं | Parineeti Chopra

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटने के हिमायती हैं

चंडीगढ़, अनिल कक्कड़। हरियाणा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड अंबेसडर परिणिति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के नागरिकता संशोधन बिल पर आए ट्वीट के बाद सरकार ने उनसे पल्ला झाड़ लिया है। इस ट्वीट के बाद हरियाणा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रोजेक्ट डायरेक्टर योगेंद्र मलिक ने कहा कि परिणीति हमारी ब्रांड अंबेसडर नहीं हैं । हालांकि कोई ये नहीं बता रहा कि उन्हें हटाया कब गया। पुलिस कार्रवाई को बर्बर बताने वाली अंबाला निवासी परिणीति को ब्रांड अंबेसडर बनाने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटने के हिमायती हैं। परिणीति को 2015 में ब्रांड अंबेसडर बनाया गया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।