चाय की चुस्कियो के साथ जीत हार का जोड़ घटा लगा रहे कार्यकता
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव होने है। सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और नामांकन प्रक्रिया भी सम्पन्न हो चुकी है। कैथल विधानसभा से 22 नामांकन स्वीकृत हुए है। सभी मुख्य पार्टियों द्वारा चुनाव को लेकर अपने अपने कार्यालय खोल दिए गये है। इन् पार्टी कार्यालयों में सुबह से लेकर शाम तक अपने और विपक्षी उम्मीदवार की हार जीत का जोड़ तोड़ चलता रहता है। सभी प्रत्याशी अब अपनी जीत के लिए जमीनी स्तर पर तैयारियो में जुट गये है। Kaithal News
सच कहूं सवांददाता द्वारा पार्टी कार्यालयों का आँखों देखा हाल | Kaithal News
- ढांड रोड पर बनाया भाजपा ने कार्यालय
बीजेपी ने अपना चुनावी कार्यालय ढांड रोड लीला राम की कोठी के साथ ही बनाया हुआ है। कैथल से इस बार भी भाजपा ने लीला राम को ही प्रत्याशी बनाया है। यहाँ बड़ा सा टेंट लगाकर कार्यकर्ताओ के लिए बैठने और चाय पानी की पूरी व्यवस्था की गयी है। यहाँ सुबह 11 बजे बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे। इनमे से ज्यादातर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली में जाने के लिए पहुंचे हुए थे। Kaithal News
नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कार्यालय में भीड़ का माहौल रहने लगा है। यहाँ कार्यकर्ता मोदी की कल्याणकारी नीतियों के गुण गाते दिखाई दिए। वहीँ भाजपा द्वारा पिछले कार्यकाल में किये गये कार्य भी लोगो की जुबान पर थे। एक बुजर्ग ने बताया कि भाजपा सरकार में बिना पैसे के काम हो रहे है, उसका पोता पिछले साल बिना किसी सिफारिश के नौकरी लग गया।
कांग्रेस ने किसान भवन को ही बनाया पार्टी कार्यालय | Kaithal News
कांग्रेस पार्टी का कार्यालय रणदीप सुरजेवाला का निवास स्थान किसान भवन में स्थित है | रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला इस चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी है | कांग्रेस पार्टी ने फिलहाल शहर में कोई कार्यालय नहीं खोला है | सुदीप सुरजेवाला ने बताया कि कार्यालय यही रहेगा। यहाँ भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता इकठे हुए मिले। यहाँ कार्यकर्ता कुर्सीयो पर बैठे नजर आये, जिनपर कूलर ठंडी हवा फेंक रहे थे।
जहाँ एक तरफ चाय बनाने वाले चाय बनाकर कार्यकर्ताओ को दे रहे थे। तो वहीं दूसरी तरफ शहर और गाँवों में प्रचार के लिए ई रिक्शा व अन्य छोटे बड़े साधनों को बैनर और झंडे लगाकर तैयार किया जा रहा था। किसान भवन में रणदीप सुरजेवाला और राहुल गाँधी का बड़ा फोटो भी खड़ा किया गया है जो बाहर सड़क से आते जाते राहगिरो का ध्यान खिंच रहा है। Kaithal News
जींद रोड पर आप कार्यालय
इसके बाद नागरिक अस्पताल के नजदीक जींद रोड स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में पहुंचे तो यहां भीड़ कम ही नजर आई। कैथल से मास्टर सतबीर गोयत आप की टिकट पर चुनाव लड़ रहे है। कार्यकर्ताओ ने बताया कि नेता जी चुनाव प्रचार के लिए शहर में गये हुए है। पार्टी कार्यालय में बड़े बड़े पोस्टर केजरीवाल और नेता जी के लगे हुए थे। लोग चाय की चुस्कियो के साथ भाजपा को कोसते और पंजाब और दिल्ली की आप सरकार की तारीफ़ करते दिखाई दिए।
जजपा कार्यालय | Kaithal News
करनाल रोड फाटक के पास जेजेपी के कार्यालय में भी 5-10 युवा ही दिखाई दिए। ज्यादातर कार्यकर्ता कैथल विधानसभा से प्रत्याशी संदीप गढ़ी के साथ प्रचार में जुटे हुए है। आने वालो को कुछ कार्यकर्ताओ द्वारा चाय पानी पिलाया जा रहा है। चुनाव कार्यालय में उम्मीदवारों के चुनाव चिह्न सहित पोस्टर भी लग गए हैं। इनसे मतदाताओं को रिझाने का प्रयास भी उम्मीदवारों की ओर से किया जाने लगा है। इनेलो और बसपा के कार्यालय में भी रौनक कम ही नजर आ रही है। यहाँ भी चुनाव में हार जीत को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। अब देखना ये है कि आखिरकार किस उम्मीदवार को जीत मिलती है।
यह भी पढ़ें:– Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से देंगे इस्तीफा, केजरीवाल का ऐलान