पटियाला हिंसा मामला: परवाना का चार दिन का रिमांड बढ़ा

Patiala Violence Case sachkahoon

हरीश सिंगला को भी अलग मामले में पुलिस रिमांड पर भेजा

पटियाला (खुशवीर तूर)। पटियाला हिंसा मामले (Patiala Violence Case) में मुख्य आरोपी बरजिन्दर परवाना का रिमांड खत्म होने के बाद उसे पुलिस ने वीरवार को अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उसे फिर चार दिनों के रिमांड पर भेज दिया है। अदालत में पेश करने के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। इधर हिंदू नेता हरीश सिंगला को एक अलग मामले में जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे चार दिनों के रिमांड पर भेज दिया।

वीरवार को पुलिस ने अदालत से परवाना का यह कहकर फिर रिमांड मांगा कि इस मामलो में शामिल अभी और आरोपियों के बारे में पूछताछ बाकी है, इसीलिए रिमांड बढ़ाया जाए। पुलिस की दलीलों के साथ सहमत होते हुए माननीय अदालत ने परवाना को 9 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस इस रिमांड दौरान इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों तक भी पहुंच सकती है। इसके अलावा चार अन्य मुलजिमों को अदालत ने रिमांड (Patiala Violence Case) खत्म होने के बाद जेल भेज दिया।

इधर न्यायिक हिरासत में भेजे हिंदू नेता हरीश सिंगला को भी पुलिस ने जेल से धारा 307 के नए केस में प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत में पेश किया। जिसे पुलिस की मांग पर अदालत ने उसे भी चार दिनों के रिमांड और पर दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।