लोकसभा चुनाव 2019 : भाजपा ने 11 और प्रत्याशी घोषित किए, कैराना से मृगांका का टिकट काटा

Patna Sahib cut Shatrughan ticket

बिहार : पटना साहिब से शत्रुघ्न का टिकट कटा

बिहार में राजग ने की उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

पटना (एजेंसी)। पटना. एनडीए ने बिहार की लोकसभा सीटों पर गठबंधन के 39 उम्मीदवारों का शनिवार को ऐलान कर दिया। खगड़िया सीट से लोजपा उम्मीदवार का ऐलान बाद में किया जाएगा। पटना साहिब सीट से मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कट गया है। उनकी जगह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद चुनाव लड़ेंगे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को उनकी सीट नवादा की बजाय बेगूसराय से टिकट दिया गया है।

बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और लोजपा विधायक राजू तिवारी की मौजूदगी में यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राजग के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में राजग की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से मजबूत सरकार बनेगी।

विधायक प्रदीप चौधरी पर जताया भरोसा

वहीं भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने लोकसभा चुनावों के लिए 11 और उम्मीदवारों के नामों की शनिवार को घोषणा की। भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश से तीन तथा पश्चिम बंगाल और केरल से एक-एक तथा तेलंगाना से छह उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी। उत्तर प्रदेश में कैराना सीट से प्रदीप चौधरी, नगीना (सु) से डॉ यशवंत और बुलंदशहर (सु) से भोला सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी ने पश्चिम बंगाल के जंगीपुर सीट से श्रीमती मफूजा खातून, केरल के पटनमटिट्टा सीट से के. सुरेन्द्रम को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने तेलंगाना के आदिलाबाद (सु) सीट से एस. बाबू राव, पेड्डापेला (सु) से एस कुमार, जहीराबाद से बनाला लक्ष्मा रेड्डी, हैदराबाद से डॉ भगवंत राव चेलवेल्ला से बी. जनार्दन रेड्डी और खम्मम से वासुदेव राव को उम्मीदवार बनाया है।

सीटों के फेरबदल से बिहार में बढ़ सकती हैं राजग की मुशकिलें

बिहार में सतरहवें लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल यूनाईटेड (जदयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के बीच तालमेल के तहत सीटों के फेरबदल के बाद शुरू हुये अंतर्विरोध से राजग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बिहार राजग में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए घटक भाजपा के 17 सीट, जदयू के 17 सीट और लोजपा के छह सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति बनी। इसके बाद पिछले सप्ताह सीटों की हुई घोषणा में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला। भाजपा ने अपनी मजबूत सीटें गया (सुरक्षित), सीवान, भागलपुर और बांका जदयू को तथा नवादा लोजपा को दे दी। इसके बाद भाजपा में नेता, कार्यकर्ता एवं उसके कट्टर समर्थकों के स्तर पर विरोध दिखने लगे हैं।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।