एक क्रेडिट कार्ड का बिल दूसरे से चुकाएं

Business News
क्रेडिट कार्ड सांकेतिक फोटो

कई बार ऐसा देखा गया कि हमारे पास पैसे न होने की वजह से हम क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का बिल नहीं भर पाते हैं। क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने से हमारे सामने कई तरह की समस्या आ जाती है। आपको अगले माह आपको पूरा पेमेंट करना होगा, साथ ही ब्याज और पेनल्टी भी चुकानी होगी। वहीं अगले महीने पूरा पैसा देने के वाबजूद आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। ये भी हो सकता है कि अगले माह बिल अमाउंट और बढ़ जाए और आप फिर पेमेंट न कर पाएं।

यह भी पढ़ें:– वीटा ने घी के 26 रुपये प्रति लीटर तक घटाए दाम

ऐसी स्थिति में सवाल उठता है कि क्या एक हम क्रेडिट कार्ड का बिल दूसरे क्रेडिट से चुका सकते हैं? हां ऐसा भी हो सकता है। बैलेंस ट्रांसफर सहित कुछ तरीकों से हम एक क्रेडिट कार्ड का बिल दूसरे क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से चुका सकते हैं। कई बैंक अपने कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर बैलेंस ट्रांसफर सुविधा देते हैं। इसका मतलब है कि एक कार्ड से खर्च की गई रकम को दूसरे कार्ड पर ट्रांसफर करने की अनुमति देना। इसके लिए आवश्यक है कि दूसरे कार्ड की क्रेडिट लिमिट खर्च की गई राशि से अधिक हो।

जिस बैंक के कार्ड से बैलेंस ट्रांसफर का पैसा लेते हैं, वह बैंक आपसे प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी वसूलता है। इस सुविधा में क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को बकाए का भुगतान करने के लिए फिर से एक बफर पीरियड मिल जाता है, जिसके लिए आपको किसी तरह का कोई ब्याज नहीं चुकाना पड़ता।

1. कैश एडवांस: यदि बैलेंस ट्रांसफर आपके लिए कोई विकल्प नहीं है, तो आप अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) बिल का पेमेंट कैश में कर सकते हैं। इसके लिए कैश एडवांस का विकल्प अपना सकते हैं। कैश एडवांस आपातकालीन स्थिति में आपके काम आ सकता है, लेकिन आपको इस पर चार्ज भी देना होता है। कैश एडवांस में आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

2. ई-वॉलेट के जरिए क्रेडिट कार्ड का पेमेंट: ई-वॉलेट के जरिए क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते हैं। यदि आप क्रेडिट कार्ड के जरिए ई-वॉलेट में पैसा डाल सकते है और बाद में इसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। फिर क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते हैं। यह तरीका एटीएम से पैसे निकालने के पिछले तरीके का एक डिजिटल वर्जन है। इसका लाभ है कि आपको एटीएम नहीं जाना है और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से कैश निकालकर बैंक खाते में जमा नहीं करना होगा। इस प्रक्रिया में भी आपको ई-वॉलेट के हिसाब से चार्ज देना होता है।