गन्ने की अदायगी एक माह के भीतर : धारीवाल

Chandigarh News
केबिनेट मंत्री ने ठगी का कारोबार कर रहे ट्रैवल एजेंटों को दी चेतावनी

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धारीवाल ने कहा है कि प्रदेश की चीनी मिलों में गन्ना लाने वाले किसानों को एक माह के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। चीनी मिल अजनाला को आज चालू करने के लिए करवाए गए विशेष समारोह को संबोधित करते हुए धारीवाल ने कहा कि चीनी मिलों में निकलने वाले अवशेषों को इस्तेमाल करने की जरुरत है और इसके लिए मिलों के विस्तार के लिए जेनेरेशन प्लांट लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों को मुनाफे में लाने के मकसद से सरकार पुरजोर प्रयास कर रही है कि किसान का गन्ना मार्च-अप्रैल माह तक खेतों में खड़ा न रहे।

यह भी पढ़ें:– सितंबर में ईपीएफओ में जुड़े 9.33 लाख कर्मचारी

किसानों का सहकारी चीनी मिलोें पर बकाया करोड़ों रुपए का भुगतान प्रदेश सरकार की ओर से चुकाया गया है और इस समय किसानों का एक भी पैसा सहकारी मिलों पर बकाया नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान कृषि को मुनाफे में लाने के लिए मिल्कफैड तथा शुगरफैड को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए प्रयत्नशील हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।