रेवाड़ी-गुरुग्राम में ऑक्सीजन की कमी से मरे लोग, अब जागी सरकार

People died due to lack of oxygen in Rewari-Gurugram, now awakened government

अनिज विज बोले, मामले की होगी जांच, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे

सच कहूँ/अनिल कक्कड़ चंडीगढ़। देशभर में ऑक्सीजन संकट के बीच हरियाणा के गुरुग्राम और रेवाड़ी में कई लोगों को ऑक्सीजन न मिलने के चलते जान जाने की खबर के बाद हरियाणा सरकार ने सख्त रवैया अपना लिया है। इन खबरों पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बड़ा कदम उठाते हुए गुरुग्राम और रेवाड़ी में जाँच बिठाने के आदेश दे दिए हैं। विज ने कहा कि इस मामले में अगर किसी की नालायकी हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दीपेंद्र हुड्डा द्वारा कोरोना के इस संकट में दवा, बेड और ऑक्सीजन की कमी को लेकर सरकार पर आरोप लगाने पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दीपेंद्र हुड्डा पर पलटवार करते हुए कहा है कि दीपेंद्र हुड्डा तो नेगेटिव इन्सान है और हमारे हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में किसी भी तरह के संसाधनों की कोई कमी नहीं है।

विज ने कहा कि केवल प्राइवेट अस्पतालों में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास डॉक्टर्स, दवाईयां, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर्स के इलावा रेमिडिसीवर की भी कोई कमी नहीं है, क्योंकि हमने समय रहते इंतजाम कर लिया है। अनिल विज ने कहा कि किसी भी तरह की कालाबाजारी ना हो उसके लिए भी पूरे इंतजाम किए गए हैं।

आईएमए से डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ देने की अपील

रणदीप सुरजेवाला द्वारा ट्विट कर कोरोना वैक्सीन के टीके के अलग-अलग दामों पर भी सवाल खड़ा करने पर विज ने कहा कि वैक्सीन के दाम कंपनी और केंद्र ने तय किये हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में वैक्सीन की कमी नहीं आने दी जाएगी। वहीं विज ने हरियाणा इंडियन मेडिकल असोसीएशन से बड़ी अपील करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में जरूरत की जगहों पर अस्पताल बनाना चाहती है। खासतौर पर गुरुग्राम में सरकार अस्पताल स्थापित करना चाहती है। ऐसे में कई लोग 400 और 200 बेड के अस्पताल की व्यवस्था के लिए आगे भी आये हैं , लेकिन इन अस्पतालों के लिए सरकार को डॉक्टरों की जरूरत है। जिसके चलते विज ने आईएमए से डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ देने की अपील की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।