दिल्ली में पेट्रोल भी 80 के पार, मुंबई में 87 के करीब

कोरोना महामारी के चलते मंदी से आमजन बेहाल, कंपनियां बनीं निष्ठुर

नई दिल्ली (एजेंसी)। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से दिल्ली में पेट्रोल भी 80 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है। राष्ट्रीय राजधानी में 20 महीने बाद पेट्रोल 80 रुपये से महंगा बिक रहा है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आॅयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 21 पैसे बढ़कर 80.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई, जो 27 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल का मूल्य भी 17 पैसे बढ़कर 80.19 रुपये प्रति लीटर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस महीने 07 तारीख से तेल विपणन कंपनियों ने दोनों जीवाश्म र्इंधनों के दाम बढ़ाने का क्रम शुरू किया है।

इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 8.87 रुपये यानी 12.45 प्रतिशत महंगा हुआ है। लगातार 20 दिन में डीजल की कीमत 10.80 रुपये यानी 15.56 प्रतिशत बढ़ गई हैं। कोलकाता और मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत 21-21 पैसे बढ़कर क्रमश: 81.82 रुपये और 86.91 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही। चेन्नई में यह 19 पैसे चढ़कर 83.37 रुपये प्रति लीटर पर रहा। डीजल कोलकाता में 16 पैसे महँगा होकर 75.34 रुपये, मुंबई में 17 पैसे महँगा होकर 78.51 रुपये और चेन्नई में 15 पैसे की तेजी के साथ 77.44 रुपये प्रति लीटर बिका। देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार रही-

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।