सरकार की नीयत में खोट की वजह से पेट्रोलियम पदार्थ मंहगे: डा़ शर्मा

Dr. Raghu Sharma

अजमेर (एजेंसी)। राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अजमेर जिले के सांसद डा़ रघु शर्मा Dr. Raghu Sharma  ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार की नीयत में खोट है और यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य में बढ़ोतरी नहीं होने के बावजूद देश में पेट्रोल, डीजल की कीमतें आसमान चढ़ रही है।

डॉ. रघु शर्मा ने आज यहां पत्रकार वार्ता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार में ईमानदारी है तो सरकार को पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतें निर्धारित करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर पेट्रोलिम पदार्थो की मूल्य वृद्धि के लिए गंभीर आरोप लगाये थे और तत्कालीन सरकार को दोषी ठहराया था।

उन्होंने कहा कि लेकिन आज पेट्रोल, डीजल रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के बावजूद वे सब चुप्पी साधे है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।