गुलाबी कीड़े ने खराब की कपास की फसल

pink worm sachkahoon

किसानों की खून पसीने पर फिर रहा पानी

  • किसानों ने नकली बीज देन का लगाया आरोप

सच कहूँ/इन्द्रवेश, भिवानी। भिवानी के किसानों के लिए ये साल बुरा साबित हो रहा है। किसानों ने कपास की फसल बोई थी। अब जब चुगाई का वक्त आया तो उसमें लाल कीड़ा दिखाई देने लगा। ये कीड़ा पूरी फसल को खराब कर रहा है। पहले ज्यादा बारिश से कपास की फसल खराब हुई, जो कुछ बची तो वो गुलाबी कीड़े की भेंट चढ़ती दिखाई दे रही है।

किसान सतपाल व राहुल का कहना है कि उन्होंने सरकार द्वारा निर्देशित बीज खरीदा था, बाकायदा उस पर मोहर भी लगी हुई थी कि कीड़ा इस बीज में नहीं लगेगा। उनका कहना है वे लोग छोटे किसान है। उनके पास जमीन भी बहुत थोड़ी है। उन्होंने आने गुजर बसर के लिए खेती की थी, लेकिन अब इसमें भी पहले ज्यादा बारिश तो अब गुलाबी कीड़े ने खत्म कर दी है। उनका कहना है कि बीज नकली है। उसी की वजह से यह दिक्कत आ रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वे नकली बीज बेचने वालों पर शिकंजा कसे। वहीं कृषि विभाग के अधिकारी भी अब इस बीमारी की वजह से परेशान है। उनका कहना है कि गुलाबी कीड़े की बीमारी पहले जींद व हिसार देखी गई थी। अब यह बीमारी भिवानी की तरफ भी दिखाई दी है। कृषि विभाग के उपनिदेशक आत्मा राम गोदारा ने कहा कि इस बीमारी के बारे में सूचना मिलते ही उन्होंने हिसार एचएयू को पत्र लिख दिया था ताकि वे शोध करके इस बीमारी का उपाय बताए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।