जिला स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में छाए प्रताप स्कूल के खिलाड़ी

Kharkhoda News
प्रतियोगिता में जिले के 18 स्कूलों एवं खेल एकेडिमयों से 423 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। चतुर्थ जिला स्तरीय सब जूनियर, कैडेट, जूनियर व अलग-अलग आयु वर्ग व भार वर्ग की पेंचक सिलाट प्रतियोगिता प्रताप स्पोर्ट्स स्कूल (Pratap Sports School) में आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ पवन, प्रवीन शर्मा, चेयरमैन शक्ति विद्या मंदिर स्कूल बहादुरग‌ढ‌, प्राचार्या दया दहिया ने बाउट आरंभ करवा कर किया। प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने लड़कों की प्रतियोगिता में 39 स्वर्ण, 40 रजत व 35 कांस्य पदक तथा लड़कियों की प्रतियोगिता में 19 स्वर्ण, 7 रजत व 7 कांस्य पदक सहित कुल 147 पदक जीतकर अपना दबदबा कायम किया। इस प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल ने पहला स्थान, विजय मार्शल आर्ट एकेडमी गोहाना ने द्वितीय स्थान व विकास स्पोर्ट्स एकेडमी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें:– Punjab News: पंजाबियों को जोर का झटका, बिजली के बढ़ाए दाम

इस अवसर पर पेंचक सिलाट कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के 18 स्कूलों एवं खेल एकेडिमयों से 423 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता (Competition) में प्रथम व द्वितिय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन हरियाणा राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जिला खेल अधिकारी शर्मिला राठी, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया व जिला सोनीपत पेंचक सिलाट अध्यक्ष सोमबीर आर्य, एकेडमिक डायरेक्टर प्रताप स्कूल खरखौदा डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर उनका स्वागत किया व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया।

Kharkhoda News

प्रताप स्कूल (Pratap School) की तरफ से रूद्रा, दिव्यांक, अंश, अंश, वंश, जलकेश, अभिनव, शरोण, विशेष, पुलकित, गर्वित, वंश, भविष्य, दीपांशु, नक्ष, धीरज, आदित्य, तरूण, लक्ष्य, शुभम, आर्यन, आयुषमान, हर्षित, अनंत, लक्ष्य, निखिल, मुकुल, विकास, शुभम, कुनाल, आशीष, लोकेश, दिवस, आदित्य, केशव, मनप्रीत, मोहित, रक्षित, आर्यन, ईशांत, आशीष, अभिषेक, हिमांशु, मनप्रीत व गौरव आदि खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है।