हरियाणा राज्य सीनियर वुशु चैम्पियनशिप में छाए प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ी

Kharkhoda

खरखौदा सच कहूं (हेमंत कुमार)। हरियाणा राज्य सीनियर वुशु चैम्पियनशिप जो कि समालखा, पानीपत में दिनांक 29 अप्रैल से 01 मई 2023 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण व 1 रजत पदक सहित 6 पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अमित राठी 60 किग्रा, इशु 75, योगेश 80, नितेश 90 व अर्पणा 52 ने स्वर्ण पदक व शुभम 65 ने रजत पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में विद्यालय प्रबंधक ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, उपप्राचार्य नरेश कुमार व वुशु कोच विनोद गुलिया ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि इन खिलाड़ियों में इशु व अर्पणा ने अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर व अन्य सभी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उपरोक्त चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय वुशु चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल व्यवस्था है। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा बॉक्सिंग, जूडो, कबड्डी, कुश्ती व वुशु खेल का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया है।

जिसमें खिलाड़ियों के उच्च प्रशिक्षण के लिए साई द्वारा प्रशिक्षकों व खेल सुविधाऐं उपलब्ध करवाई जाती हैं। विद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा में मैरिट प्राप्त करने के साथ-साथ खेलों में भी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मैं इन सभी खिलाड़ियो को राष्ट्रीय वुशु चैम्पिनशिप में भी पदक जीतने की शुभकामनाएँ देता हूँ। सभी खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।