6 गोल्ड व 4 सिल्वर मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों को डीसी ने किया सनमानित

Players, Were, Honored, DC

होशियारपुर (सच कहूँ न्यूज)।

डिप्टी कमिशनर विपुल उज्जवल ने जालंधर में हुई 43वीं पंजाब जूनियर स्टेट तैराकी व वाटर पोलो चैंपियनशिप में 6 गोल्ड व 4 सिल्वर मैडल जीतने वाले 2 सगे भाइयों को सम्मानित किया। डिप्टी कमिशनर ने दोनों खिलाड़ियों को मुबारकवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस दौरान रिटायर्ड डिप्टी डायरैक्टर स्पोर्टस् पंजाब व जनरल सचिव जिला स्विमिंग एसोसिएशन हरपाल सिंह कंवर ने बताया कि जिले के ब्लॉक तलवाड़ा के गांव देपुर निवासी सुर्यांश शर्मा व उदय शर्मा पुत्र राजीव शर्मा ने यह मैडल जीत कर जिले का नाम रौशन किया है।

उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में सुर्यांश शर्मा ने ग्रुप -1 लड़कों की 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर व 1500 मीटर फ्री स्टाइल स्विमिंग में 4 गोल्ड मैडल व 400 मीटर में सिल्वर मैडल जीत कर रिकार्ड भी बनाए हैं। उन्होेंने बताया कि इसी तरह उदय शर्मा ने ग्रुप -2 लड़कों की 550 मीटर, 100 मीटर, फ्री स्टाइल कैटागरी में 2 गोल्ड व 50 मीटर, 100 मीटर और 200 मीटर बटर फलाई कैटागिरी में 3 सिल्वर मैडल जीते हैं।

उन्होंने बताया कि यह दोनों खिलाड़ी जेम्स कैब्रिज स्कूल होशियारपुर में पढ़ते हैं व खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए स्कूल अध्यापकों का भी अहम रोल है। उन्होंने बताया कि पुना में होने वाली स्विमिंग व वाटर पोलो चैंपियनशिप में भी इन खिलाड़ियों की चयन की गई है। इस मौके सहायक कमिशनर रणदीप सिंह हीर व रमन कुमार भी मौजूद थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।