पूज्य गुरू जी के आह्वान पर साध-संगत ने कुपोषण की शिकार महिलाओं और बच्चों की मदद करने का लिया संकल्प

कनीना (सच कहूँ/रामपत)। कनीना ब्लॉक के गांव खेड़ी तलवाना में नाम चर्चा का आयोजन। नामचर्चा की शुरूआत पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ और विनती के साथ की गई। इसके पश्चात कविराज भाइयों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से सतगुरु जी की महिमा का गुणगान किया।

इस अवसर पर समूह साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के आह्वान पर कुपोषण की शिकार महिलाओं और बच्चों को पौष्टिक आहार और उनकी जांच करवाने सहित सहायता करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भंगीदास ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का हर क्षण मानवता भलाई कार्यों को समर्पित रहता है। इसी क्रम में पूज्य गुरु जी ने कुपोषण पीड़ितों की मदद का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि साध-संगत इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी और कुपोषण की शिकार माता-बहनों और बच्चों की हर संभव मदद करेगी।

यूथ वीरांगनाओं ने 5 जरुरतमंद गर्भवती महिलाओं को दिया पोष्टिक भोजन

सच कहूँ/सुखनाम
बठिंडा। यूथ वीरांगनाएं (रजि.) ईकाई बठिंडा द्वारा आज स्थानीय परसराम नगर और गुरुनानक पुरा में 5 जरुरतमंद परिवारों की गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक खुराक दी गई। इस मौके पर यूथ वलंटीयर सुखवीर कौर और नीतू शर्मा ने बताया कि परसराम नगर में 4 और गुरुनानक पुरा में 1 जरुरतमंद गर्भवती महिला को ये पोष्टिक खुराक देनी शुरु की है। उन्होंने बताया कि इन महिलाओं को बच्चा होने तक हर महीने ये खुराक दी जाएगी।

इसके अलावा प्रसव उपरांत पंजीरी और अन्य पोष्टिक खुराक के अलावा नवजात बच्चों को नये कपड़े आदि भी दिए जाएंगे। इस अवसर पर यूथ वलंटीयर मूर्ति, सुखजीत, डिम्पल, मुस्कान, सिमरन, अंकिता, सोनी, रानी, गुरदर्शन, वीरपाल और अन्य वलंटीयर्स उपस्थित रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।