राज्यों को ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति करने के निर्देश दिए पीएम मोदी ने

Modi

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को मेडिकल आक्सजीन की सुगम और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए और इसके लिए जवाबदेही तय किए जाने की जरूरत है। पीएम ने गुरूवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में देश भर में ऑक्सीजन की स्थिति और इसकी उपलब्धता बढाने के उपायों पर विचार विमर्श किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को आक्सीजन की निर्बाध और सुगम आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आक्सीजन के आवागमन में बाधा पहुंचाने वालों के मामलों में स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदारी तय करनी होगी। बैठक में प्रधानमंत्री को विभिन्न स्तर पर ऑक्सीजन का उत्पादन बढाने और उसकी आपूर्ति के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी गयी।

जमाखोरों के साथ सख्ती से निपटें

प्रधानमंत्री ने विभिन्न मंत्रालयों से ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने के नए तरीकों और संभावनाओं का पता लगाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि राज्यों को तेज गति से आक्सीजन की आपूर्ति की जानी चाहिए । यह बताया गया कि इसके लिए ट्रेनों का इस्तेमाल किया जा रहा है और ऑक्सीजन की पहली खेप लेकर एक ट्रेन मुंबई से विशाखापतनम पहुंच भी गयी है। खाली आक्सीजन टैंकरोंं को भी हवाई मार्ग से आक्सीजन बनाने वाली कंपनियों में भेजा जा रहा है। प्रधानमंत्री ने राज्यों से कहा है कि वे जमाखोरों के साथ सख्ती से निपटें। बैठक में केबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव , गृह सचिव और अनेक मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।