पावन महापरोपकार माह पर कविराजों ने गाया गुरु यश

Hanumangarh News

ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूं न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन महापरोपकार माह को समर्पित ब्लॉक हनुमानगढ़ की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा रविवार को जंक्शन स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केन्द्र में धूमधाम से आयोजित की गई। ब्लॉक भंगीदास गिरधारी लाल इन्सां ने साध-संगत को पावन माह की बधाई देते हुए पवित्र नारा लगाकर नामचर्चा का आगाज किया। Hanumangarh News

विनती का शब्द प्रेमी राकेश इन्सां ने बोला। तत्पश्चात कविराज वरुण इन्सां, विनय इन्सां, गोपाल इन्सां, संजय इन्सां, गुरजंट सिंह इन्सां, सुकेश इन्सां, शिशपाल, अमृत इन्सां, प्रेम इन्सां धोलीपाल, गुलजार इन्सां, दर्शनसिंह इन्सां, मदन बाघला इन्सां ने पवित्र ग्रंथों में से गुरु यश गाया। भजनों से नामचर्चा स्थल भक्तिमय हो गया। नामचर्चा के दौरान पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के रूहानी अनमोल वचनों को सुनाया गया।

इस मौके पर ब्लॉक जिम्मेवारों ने पावन महापरोपकार माह की साध-संगत को बधाई देते हुए अखंड सुमिरन करने का आह्वान किया। साध-संगत ने भी दोनों हाथ उठाकर पूज्य गुरुजी की ओर से पूरे विश्व में चलाए जा रहे 167 मानवता भलाई के कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने का प्रण लिया। नामचर्चा के बाद समस्त सृष्टि के भले के लिए सुमिरन कर कुल मालिक के चरणों में अरदास की गई। नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत पहुंची। Hanumangarh News

डबवाली नामचर्चा में बड़ी तादाद में पहुंचे साध-संगत के हुजूम को दिया ये संदेश!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here