जम्मू में सशस्त्र आतंकवादी गिरफ्तार

Terrorist Arrested

जम्मू (एजेंसी)। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू -कश्मीर के रियासी जिले में पुलिस ने गुरुवार को एक आतंकवादी को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित गुप्ता ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने प्लासू नाला के पास छापेमारी कर आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान जफर इकबाल के रूप में की गयी है। पूछताछ में उसने बताया कि वह पाकिस्तान में आतंकवादी आकाओं के संपर्क में था। उसका भाई मोहम्मद इशाक लश्कर का आतंकवादी था और राजौरी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।

यह भी पढ़ें:– आसमान में रोशनी की कतार लोगों के लिए बनी कोतूहल

क्या है मामला

गुप्ता ने बताया कि जफर के खुलासे के बाद पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम ने अंगराला के जंगल में संयुक्त अभियान शुरू किया गया था और इलाके में एक ठिकाने से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किया। उन्होंने कहा, ‘जफर आतंकवादी समूहों के संपर्क में था और उसकी गिरफ्तारी से एक बड़ा आतंकी हमला टल गया। गिरफ्तारी और बरामदगी एक बड़ी सफलता है। उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।