नगर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में एक युवक को किया काबू

हनुमानगढ़। फाइनेंस कंपनी ऑफिस में मौका मुआयना करती पुलिस।

पकड़े गए युवक पर पहले भी दर्ज है चोरी व नशा बेचने के 8 मामले दर्ज

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) नगर थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान (Abohar News) जगसीर सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी बठिंडा के रुप में हुई है। थाना प्रभारी परमजीत कंबोज का कहना है कि पकड़े गए आरोपीत को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी व बरामदगी करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपित के खिलाफ इससे पहले भी अलग-अलग थानों में चोरी व नशा बेचने के 8 मामले दर्ज है जबकि 9वां मामला अब दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:– बठिंडा में गोली लगने से युवक की मौत

थाना प्रभारी परमजीत कंबोज ने बताया कि जम्मू बस्ती में 13 अप्रैल को मनजीत व सुखदीप जो कि दोनों भाई है व बाहर गए हुए थे पीछे से उनके घर में करीब 3 लाख की नगदी के अलावा सोने के जेवरात व चांदी के गहने चोरी हुए थे। उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपित को इस चोरी के मामले में नामजद किया गया है जिसे मुखबिर की सूचना के आधार पर काबू किया गया है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपीत की यहां के पंजपीर मोहल्ले में दो साल पहले शादी हुई थी व वर्ष 2018 में पहला मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद यह निरंतर चोरी की (Abohar News) वारदातों के अलावा नशा तस्करी करता आ रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी व बरामदगी करने का प्रयास किया जाएगा। पकड़ा गया आरोपित नशे करने का भी आदी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।