पुलिस ने पहुंचकर बुझवाई आग, किसानों को किया जागरुक

Abohar News
पुलिस ने पहुंचकर बुझवाई आग, किसानों को किया जागरुक

दो किसानों ने पराली के कचरे को लगाई आग | Abohar News

अबोहर (सच कहूूँ न्यूज)। ढाणी सुच्चा सिंह में सोमवार दोपहर दो किसानों (Farmers) द्वारा पराली के कचरे को आग लगाने की सूचना पर थाना सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझवाई और आसपास के किसानों को भी जागरूक किया। जानकारी के अनुसार थाना सदर पुलिस प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि एसएसपी फाजिल्का और डीसी के निर्देशों पर वे रूटीन की भांति सुबह 11 बजे से सांय 4 बजे तक अपने ऐरिया में गश्त कर रहे थे तो उन्होंनें देखा कि ढाण सुच्चा सिंह निवासी गुरलाल सिह व भजन सिंह ने अपने खेत में सड़क किनारे आग लगा रखी थी।

जिस पर उन्होंने मौके पर जाकर आग बुझवाई। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने देखा कि उक्त किसानों ने अपने धान की पराली की गाठें बनाकर अलग रखी हुई थी और पगडंडी पर शेष रहती मामूली पराली को जलाया था ताकि खेत में साफ सफाई हो सके, लेकिन फिर भी उन्होंने यह आग बुझवाते हुए इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दे दी है। उन्होंने कहा कि उक्त किसानों के साथ-साथ अन्य आसपास के किसानों को भी जागरूक किया। Abohar News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here