किशोरी के अपहरण का मामला, पुलिस ने आरोपी युवक को किया राउंडअप

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। निकटवर्ती डबलीराठान कस्बे से किशोरी के Kidnapping News करने के मामले में जिला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कामयाबी हासिल की। इस दौरान अजमेर से आरोपी युवक को राउंडअप किया गया है। जबकि किशोरी को दस्तयाब किया गया है। पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए दस टीमें बनाई थी। करीब एक सौ पुलिसकर्मियों को इसमें लगाया था। पूरी टीम आरोपी को पकडऩे में लगी हुई थी। इस दौरान कई जगह टीम ने दबिश दी। आखिकर अजमेर से दोनों को बरामद किया गया।

स्कूल से घर लौट रही थी किशोरी | Kidnapping News

प्रकरण के अनुसार डबलीठान के वार्ड आठ से शुक्रवार दोपहर को एक किशोरी का अपहरण हो गया। जानकारी के अनुसार किशोरी स्कूल से घर लौट रही थी। इस दौरान कार सवार गांव का ही एक युवक किशोरी को जबरन अपनी कार में बैठाकर फरार हो गया। कैमरे में घटनाक्रम की फुटेज कैद हो गई। स्कूली छात्रा के अपहरण के मामले में पुलिस के तत्काल कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी के पास हनुमानगढ़-सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग पर शुक्रवार शाम को चक्का जाम कर दिया था। बाजार भी बंद करवाया था।

ग्रामीणों में रोष बढऩे पर पुलिस हरकत में आई

पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री कस्बे के एक निजी स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ती है। दोपहर दो बजे स्कूल की छुट्टी होने पर वह भतीजे के साथ घर वापस आ रही थी। कस्बे की सीएचसी के पीछे वाले मार्ग पर सफेद रंग की एक कार रुकी। उसमें से सलमान उर्फ मल्ली पुत्र सजवार खां निवासी मौलवीवास उतरा और उनकी पुत्री को जबरन कार में घसीट कर बैठा लिया। कार में चार पांच अन्य भी सवार थे। आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीणों में रोष बढऩे पर पुलिस हरकत में आई। दस टीमें गठित कर आरोपी को पकडऩे में लगाया। इसके बाद अब अजमेर से आरोपी को राउंडअप किया गया है।