पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता को श्रीनगर के लाल चौक पर झंडा फहराने से रोका

BJP Worker Hoisting Flag

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के लाल चौक पर पुलिस ने सोमवार को सीमावर्ती जिला कुपवाडा के कुछ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय ध्वज फहराने से रोक दिया। उल्लेखनीय है कि आज के ही दिन यानी 26 अक्टूबर 1947 में महाराजा हरि सिंह ने भारत में कश्मीर का विलय करने के हुए समझौता पर हस्ताक्षर किया था। सूत्रों के अनुसार आज सुबह सिविल लाइंस इलाके में हाई वोल्टेड ड्रामा देखने को मिला जब सभी दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बंद होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं का एक समूह अचानक तिरंगे के साथ क्षेत्र में आया।

यह भी पढ़े – भारतीय कानूनों के मुताबिक रिलायंस रिटेल और फ्यूचर सौदा जल्द पूरा होगा

भाजपा कार्यकर्ता “भारत माता की जय और कुपवाडा इकाई की भाजपा जिंदाबाद” के नारे लगते हुए लाल चौक की ओर बढ़े, तो वहां तैनात पुलिसकर्मी हरकत में आए। भाजपा कार्यकर्ताओं में एक की चिल्लाने की आवाज सुनायी दी “हम पूरे कश्मीर घाटी में तिरंगा झंडा फहरायेंगे।” पुलिस भाजपा कार्यकताओं को पकड़ने के आगे बढी और उन्हें झंडा फहराने से रोक दिया तथा एक निजी वाहन से सभी को लेकर चली गयी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।