पोलिंग पार्टी पर निष्पक्ष चुनाव की अहम जिम्मेवारी : एडीसी

Polling party has important responsibility for fair elections: ADC

 राजकीय महाविद्यालय सभागार में दिया गया प्रशिक्षण

  •  फ्लाइंग स्क्वायड टीमें लगातार कर रही गहन मॉनीटरिंग (Assembly elections)

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। 21 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की तैयारियों को लेकर झज्जर जिले में प्रभावी ढंग से कदम उठाए जा रहे हैं। फ्लाइंग स्क्वायड टीमें निरंतर आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना करते हुए मॉनीटरिंग कर रही हैं। वहीं चारों विस क्षेत्रों बहादुरगढ़, बादली, झज्जर व बेरी के लिए पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण शहर के राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

  •  प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया (Assembly elections)

रविवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त (Assembly elections)जगनिवास ने पोलिंग पार्टी के अधिकारियों व कर्मचारियों को पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया। विधानसभा क्षेत्रवार आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण शिविर के नोडल अधिकारी जगनिवास ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में पोलिंग पार्टी की अहम जिम्मेवारी होती है, ऐसे में सभी संबंधित पार्टी अपने दायित्व का निवर्हन पूरी पारदर्शिता के साथ करें।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।