चिंताजनक: हरियाणा समेत दिल्ली में दिवाली से पहले बढ़ा प्रदूषण

Pollution, Delhi Air Quality

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा समेत राष्टÑीय राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। बुधवार को राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता क्वालिटी बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। दिवाली के बाद हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की आशंका है। दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स अलर्ट जोन में पहुंच गया है। हालांकि अभी पटाखे भी नहीं जल रहे हैं और पराली का धुआं भी काफी कम है लेकिन फिर भी प्रदूषण की धुंध से दम घुटना शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार 4-6 नवंबर के बीच पराली का प्रदूषण 20 से 38 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। बुधवार को दिल्ली की वायु की गुणवत्ता 222.28 दर्ज की गई, जो सहेत के लिए बहुत नुक्सानदायक है।

2020 में पराली जलाने की हिस्सेदारी 42 प्रतिशत

वर्ष 2020 में 5 नवंबर को दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी 42 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। 2019 में, 1 नवंबर को यह हिस्सेदारी 44 प्रतिशत तक थी। जानकारी के मुताबिक इस सीजन में पहली बार मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गयी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।