नुपुर शर्मा को लेकर धमकी देने के मामले में पोटला बंद

Udaipur Murder Case

भीलवाड़ा (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाने पर एक युवक को जान से मारने की धमकी देने के मामले को लेकर आज पोटला कस्बा बंद रहा। इस मामले को लेकर सर्व हिन्दू समाज आक्रोशित हो गया और इसके विरोध में आज पोटला बंद रखा गया। पोटला के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

इस दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए और अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। हालांकि इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय खबर प्राप्त नहीं हुई हैं। सर्व हिन्दू समाज की बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि उपखंड अधिकारी से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग का ज्ञापन दिया जायेगा। इस मामले में गंगापुर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने धमकी मिलने वाले युवक के परिवार को सुरक्षा भी प्रदान की गई हैं।

नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर धमकी के मामले में पांच लोग गिरफ्तार

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर एक युवक को जान से मारने की धमकी देने एवं उसके जीजा को दुकान पर जाकर धमकाने के मामले में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में गंगापुर पुलिस ने इन युवकों को शांतिभंग करने के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर निगरानी रख रही पुलिस टीम को इस बारे में पता चला तो यह कार्रवाई की।

वहीं पीड़ित युवक ने भी एक रिपोर्ट पुलिस को दी है। गंगापुर थाने के दीवान जेठमल ने बताया कि गांधीनगर निवासी आयुष ने अपने वाट्स ऐप स्टेटस पर नुपुर शर्मा के समर्थन वाली एक पोस्ट लगाई थी। इसे लेकर उसे धमकी मिलनी शुरू हो गई। पुलिस इस तरह के मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखे हुये है। उक्त मामला भी इस टीम की निगरानी में आया। इसे लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुये आशिक उर्फ बबरी, शकील शाह, बिलाल मोहम्मद, आरीफ मोहम्मद मंसूरी एवं मोहम्मद तालिम रंगरेज को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।