Dhanori/Jind : “इंसानियत” के फरिश्तों का काबिले-तारीफ कार्य

लावारिश हालत में घूम रहे मंदबुद्धि को सेवादारों ने अपनों से मिलवाया

धनोरी/जींद (सच कहूँ / कुलदीप नैन)। मानवता भलाई के कार्य करने के लिए (Welfare Work) डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी रात दिन की परवाह किये बिना हर समय तैयार रहते है। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा बनाई गई शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फैयर फोर्स विंग के योद्धा मानवता भलाई कायोें को निष्ठापूर्वक कर रहे है। डेरा अनुयायी पूज्य गुरुजी के वचनों पर अमल करते हुए ऐसे-ऐसे कार्य करते हैं जिससे समाज को एक नई दिशा मिलती है। 157 मानवता भलाई कार्यो में से 89 नम्बर कार्य “इंसानियत” के तहत लावारिस हालत में घूम रहे मंदबुद्धि लोगों का इलाज करवाकर उनके घर पहुंचाने का कार्य डेरा श्रद्धालुओं द्वारा लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें:– अपराध पर अंकुश के लिए जरुरी है ईमानदारी

ऐसा ही एक वाक्या ब्लॉक धनोरी में देखने को मिला। कुछ दिन पहले (Welfare Work) धनोरी गाँव के प्रेमी सेवक दलीपा इन्सां को एक मंदबुद्धि व्यक्ति गाँव मे सड़क पर दयनीय हालत में मिला। दलीपा इन्सां ने उसकी हालत देखकर ब्लॉक कमेटी को सूचित किया जिसके बाद उसे दाता सिंह वाला नामचर्चा घर में ले जाया गया। नामचर्चा घर में लाने के बाद सेवादारों ने उसे नहलाया, अच्छे कपड़े पहनाए और खाना खिलाया। इसके बाद सेवादारों ने गढ़ी थाना में भी इसके बारे में पुलिस को सूचित किया। जब सेवादारों ने इसके बारे में पूछा तो इसने पहले सिर्फ अपना नाम अमित बताया।

अगले दिन सुबह उठने के बाद फिर दोबारा इसे इसका पता पूछा गया तो इसने अपना पता अमित पुत्र वीरेंद्र, माल मंडी अम्बाला निगम बताया। सेवादारों ने वहां के डेरा श्रद्धालुओं से सम्पर्क करके इसे अपने पते पर सकुशल पहुंचाया। इस नेक कार्य में बलवान इन्सां, मखन इन्सां, गुरदीप इन्सां, सतगुरु इन्सां, मनदीप इन्सां सहित अन्य सेवादारों ने भी सहयोग किया। ब्लॉक धनोरी के प्रेमी सेवक मेवा सिंह इन्सां ने कहा कि ये व्यक्ति हमें लावारिश हालत में मिला था, इसके बाद जब सेवादार अमित को लेकर परिजनों के पास पहुंचे तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

परिजनों ने किया पूज्य गुरुजी का धन्यवाद | Welfare Work

परिजनों के चेहरे खिल उठे। जब उनको डेरा सच्चा सौदा व पूज्य गुरुजी की इस मुहिम के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि धन्य है ऐसे गुरु, जिन्होंने समाज भलाई के लिए ऐसे कार्य चला रखे हंै। हम करोड़ों-अरबों बार पूज्य गुरुजी का धन्यवाद करते हैं जिनकी शिक्षाओं की बदौलत हमारा बेटा हमें फिर से मिल गया। परिजनों ने कहा कि डेरा श्रद्धालुओं ने उनके ऊपर जो एहसान किया उसे वे कभी नहीं भुला पाएंगे। गौरतलब है कि डेरा अनुयायी जो भी मानवता भलाई के कार्य करते हैं वो सब पूज्य गुरुजी की प्रेरणा और उनकी शिक्षाओं से ही सभव हो पाता है। पूज्य गुरुजी की शिक्षाओं का ही कमाल है कि अब तक डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हजारों ऐसे मंदबुद्धि व्यक्तियों को उनके परिजनों से मिलवा चुके हैं।