वूशू चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 9 स्वर्ण पदक

Kharkhoda News

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार) 12 वीं ज़िला स्तरीय वूशू प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23/04/2023 को प्रताप स्कूल में हुआ जो अपनी उत्कृष्ट खेल सुविधाओं और कोचिंग के लिए जाना जाता है। (Kharkhoda News) इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रताप स्कूल की प्राचार्या दया दहिया ने किया। उन्होंने कहा कि, “हमें अपने स्कूल में सोनीपत डिस्ट्रिक्ट सीनियर वुशु चैंपियनशिप की मेजबानी करने पर गर्व है। इस तरह के प्रतिष्ठित कार्यक्रम से जुड़ना एक सम्मान की बात है, और हम आशा है कि हम अपने जिले में खेलों का समर्थन और प्रोत्साहन जारी रखेंगे।”

यह भी पढ़ें:– अमृतपाल सिंह को फ्लाइट से असम जेल भेजा गया

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों में सौरभ (56 Kg), अमित (60 Kg), रवि (65 Kg), अमन (70 Kg), ईशू (75 Kg), योगेश (80 Kg), नीतेश (90 Kg), वंदना (48Kg) , अपर्णा (52 Kg), संध्या (56 Kg), सोनाक्षी (60 Kg), सिमरन (Taolu Event) ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किए। (Kharkhoda News) इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया एवं डॉ सुबोध ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और मेडल पहना के सम्मानित किया। सोनीपत वूशू संघ के सचिव कोच विनोद गुलिया ने बताया कि प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।