वूशु चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल ने जीते 3 पदक

खरखौदा। (सच कहूँ/हेमंत कुमार) छठे राष्ट्रीय फेडरेशन कप वुशु चैम्पियनशिप जो कि जालंधर, पंजाब में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा (Kharkhoda) के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण व 1 रजत पदक सहित कुल 3 पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में इशु 80 किग्रा व अमित राठी 65 ने स्वर्ण पदक व अपर्णा 52 ने रजत पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, प्राचार्या दया दहिया, वुशु कोच विनोद गुलिया ने स्वागत किया।

यह भी पढ़ें:– Amritpal Singh को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने कही बड़ी बात

वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि इससे पहले अपर्णा व इशु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व कर व पदक प्राप्त करके व अमित राठी राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। भविष्य में भी ये खिलाड़ी उम्दा प्रर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ 26 प्रकार के खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल व्यवस्था है। सभी खेलों के अभ्यास के लिए एनआइएस प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है। विद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा में मैरिट प्राप्त करने के साथ-साथ खेलों में भी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

खिलाड़ी अपर्णा के पिता जी बिजेन्द्र जो कि किसान हैं ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा व खेलों की सुविधा के कारण ही मैंने 7 साल पहले अपनी बेटी अपर्णा का प्रवेश प्रताप विद्यालय में करवाया था। (Wushu Championships) आज अपर्णा शिक्षा में मैरिट व खेलों में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पद पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है। इसके लिए मैं प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति का धन्यवाद करता हूँ। पदक विजेता खिलाड़ियों ने बताया कि वे प्रताप विद्यालय में सुबह-सायं वुशु कोच विनोद गुलिया की देख-रेख में खेल का अभ्यास करते हैं। विद्यालय में कुशल प्रशिक्षण व अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाएँ होने के कारण ही वे पदक जीतने में सफल हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।