प्रवेश कुमार की मृत देह मैडीकल रिसर्च के लिए दान

Pravesh Kumar sachkahoon

सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल, बरनाला। डेरा सच्चा सौदा की पावन शिक्षाएं जहां अनेकों जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही हैं, वहीं यह अनेकों लोगों को एक नयी शिक्षा देने का भी संयोग बन रही हैं। मानवता भलाई के कार्यों की कड़ी के अंतर्गत ही पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं से शरीर दानी की लिस्ट में कस्बा धनौला के प्रवेश कुमार (Pravesh Kumar) का नाम भी शामिल हो गया है।

बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के डेरा श्रद्धालुओं द्वारा पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहनुमाई में मानवता भलाई में 139 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत ही साध-संगत द्वारा अपने पारिवारिक सदस्यों की मरणोंपरांत उनके मृतक शरीर को मैडीकल रिसर्च के लिए दान किया जाता है। इसी कड़ी के अंतर्गत ही ब्लॉक बरनाला/धनौला के कस्बा धनौला से प्रेमी प्रवेश कुमार की मृत देह उनके परिवार की ओर से मैडीकल रिसर्च के लिए दान की गई है।

भंगीदास गुरदीप सिंह इन्सां ने बताया कि निर्मला देवी पत्नी स्व. रुलदू राम के पुत्र प्रवेश कुमार का अचानक देहांत हो गया। पारिवारिक सदस्यों ने पूज्य गुरू जी पावन शिक्षाओं के अंतर्गत प्रवेश कुमार की मृत देह को मैडीकल रिसर्च के लिए दान करने का फैसला लिया। जिसके बाद प्रवेश कुमार (Pravesh Kumar) की मृत देह को मैडीकल विज्ञान और रिसर्च सैंटर फरीदाबाद (हरियाणा) को दान किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रवेश कुमार की मृत देह को इससे पहले फूलों से सजी वैन में घर से लेकर मुख्य मार्ग तक ‘शरीरदानी प्रवेश कुमार, अमर रहे’, सच्चे सौदा की सोच पर, पहरा देंगे ठोक कर’ के नारों की गूँज में पूरे सम्मान सहित लेजाया गया और नम आंखों से मैडीकल कॉलेज को रवाना कर दिया गया।

इस मौके निर्मला देवी इन्सां और अन्य पारिवारिक सदस्य, सतीश इन्सां, सुरिन्दर इन्सां, शीतल इन्सां, भंगीदास गुरदीप सिंह इन्सां, गोपाल इन्सां, जगदेव सिंह इन्सां, सुखदीप सिंह इन्सां, सुखदेव सिंह इन्सां, बलजिन्दर इन्सां, नछत्तर सिंह इन्सां, पे्रम गोयल इन्सां, बलवीर सिंह इन्सां के अलावा रिश्तेदार और साध-संगत बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।