राष्ट्रपति चुनाव 2022 : ममता की विपक्ष को इकट्ठा करने की कोशिश को झटका

Political, Democratic System, Government, Mamata Banerjee

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष को एक करने के प्रयासों में जुटी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने ममता की बैठक से अलग रहने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार दोनों ही दल विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होंगे। वहीं बताया जा रहा है ‘आप’ का कहना है कि राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी घोषित पर ही वोट को लेकर फैसला होगा। इसके अतिरिक्त बीजू जनता दल भी झटका दे सकती है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दिल्ली में आज बुधवार को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। बैठक में विपक्षी दलों की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी के नाम पर मंथन होना है। बैठक में कांग्रेस और वामदल भी हिस्सा लेंगे। वहीं बताया जा रहा है ममता द्वारा शरद पवार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की चर्चाओं पर खुद शरद पवार ने ही विराम लगा दिया है, उन्होंने प्रत्याशी बनने से साफ इनकार कर दिया। गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होंगे। चुनाव के नतीजे 21 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।